स्व. लखीराम मेमोरियल शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में पीजी के तीन नए कोर्स शुरू होंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार एम.एस जनरल सर्जरी में 7 सीट, एमडी.पीडियाट्रिक्स में 4 सीट और एमडी. जनरल मेडिसिन में 5 यानी कुल 16 सीटें बढ़ेंगी। अभी प्रदेश में पीजी की 497 सीटें हैं। सरकारी में 311 और निजी में 186 पीजी सीटें हैं।
राज्य शासन की ओर से नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि सीटों में वृद्धि होने से राज्य में एमबीबीएस पास करने वाले मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा। राज्य में ही पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश की संभावना बढ़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
इसे लेकर जानकारों का कहना है कि नया कोर्स शुरू होने से प्रदेश के एमबीबीएस छात्रों को लाभ मिलेगा। छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इससे न सिर्फ मेडिकल में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि राज्य को अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक भी मिलेंगे।
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटें
प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों में पीजी की कुल 497 सीटें हैं। इनमें सरकारी में 311 व निजी में 186 सीटें हैं। सरकारी कॉलेजों में आधी सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं, जबकि निजी में 15 फीसदी सीटें एनआरआई के लिए आरक्षित है। सरकारी कॉलेजों में राज्य कोटे के लिए 156 व आल इंडिया के लिए 155 सीटें है। जबकि निजी में 160 सीटें स्टेट व 26 सीटें एनआरआई के लिए है। राजधानी के नेहरु मेडिकल कॉलेज में पीजी की 74 सीट हैं।
एनआरआई कोटा, वंशावली प्रमाण पत्र जरूरी
एमबीबीएस में एनआरआई स्पॉन्सर्ड कोटा को लेकर विवाद होने के बाद इस बार पीजी में प्रवेश से पहले ही इस कोटे को लेकर सूचना जारी की गई है। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा छग से जारी पत्र के अनुसार एनआरआई स्पॉन्सर्ड कोटा से प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अपनी वंशावली प्रमाण पत्र जरूरी है।
यह तहसीलदार या उससे उच्च अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया हो। गौरतलब है कि राज्य में निजी मेडिकल कॉलेजों के संचालित एमबीबीएस पाठ्यक्रम में एनआरआई स्पॉन्सर्ड कोटे से प्रवेश को लेकर इस बार विवाद की स्थिति बनी। इस कोटे से करीब 45 छात्रों के प्रवेश हुए थे। विवाद बढ़ने के बाद उक्त कोटे से प्रवेशित छात्रों काे दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया था। उन्हें डॉक्यूमेंट के आधार पर यह बताना था कि वे इस कोटे के लिए पात्र हैं। लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा था।
पीजी की मेरिट लिस्ट में 921 छात्र : शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार एमडी व एमएस में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग चल रही है। इसके अनुसार मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 921 छात्र हैं। आबंटन लिस्ट 21 को आएगी। इसके अनुसार 22 से 28 नवंबर तक एडमिशन दिए जाएंगे। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 6 दिसंबर से शुरू होगी। इसके बाद मॉपअप राउंड होगा, फिर स्ट्रे वैकेंसी राउंड। इस तरह से पीजी में प्रवेश की प्रक्रिया 29 जनवरी 2025 तक चलेगी।