मुआनी में विद्यालय का लोकार्पण

Spread the love

17 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत पिथौरागढ़ जिले के मुआनी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया और चंदन का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

अपने संबोधन में श्री भागवत ने कहा कि हमारा उद्देश्य एक समृद्ध और खुशहाल देश बनाना है, जिसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से प्राप्त ज्ञान का उपयोग समाज की भलाई के लिए करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को केवल 10 प्रतिशत नौकरियां ही सरकारी नौकरी से मिल सकती हैं, बाकी रोजगार समाज की ताकत और सीखे गए कौशल से उत्पन्न किया जा सकता है।

कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने विद्यालय की अहमियत पर प्रकाश डाला और इसे भारतीय संस्कृति की शिक्षा देने का वचन लिया। विद्यालय के व्यवस्थापक श्री श्याम अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में यह विद्यालय आवासीय विद्यालय के रूप में विकसित होगा, और भारतीय संस्कारों तथा नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ओम प्रकाश सिंह नेगी ने की। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक श्री महेंद्र, प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, प्रांत कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा और विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल समेत कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *