खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के लिए केंद्रीय पूल में चावल का कोटा बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने सीएमआर दर के तहत वैट की स्वीकृति, खाद्य सब्सिडी के बकाया 17,150 करोड़ रुपये और फोर्टिफाइड चावल तथा एनएफएसए मार्जिन के बकाए का भुगतान करने की अपील की। जोशी ने सैद्धांतिक रूप से सहमति जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बघेल ने जोशी को छत्तीसगढ़ में इस साल 160 लाख टन धान खरीदी करने की जानकारी दी, जिसमें 107.20 लाख टन कस्टम मिलिंग से चावल बनेगा। उन्होंने केंद्रीय पूल में चावल की खरीदी को 70 लाख टन से बढ़ाने का अनुरोध करते हुए सभी अतिरिक्त चावल खरीदने की बात की। साथ ही, उन्होंने 30 सितंबर तक चावल खरीदी की प्रक्रिया पूरी करने की भी अपील की।
बघेल ने एफसीआई से केंद्रीय पूल के लिए 25 लाख टन उसना चावल और 29 लाख टन अरवा चावल की खरीदारी की अनुमति देने की मांग की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मंडी लेबर चार्ज के भुगतान को 22.05 रुपये प्रति क्विंटल करने की स्वीकृति और धान के परिवहन दर के निर्धारण की भी मांग की।