रायपुर में खुद को डॉन, माफिया और किंग बताने वाले बदमाश सोशल मीडिया पर चाकू और पिस्टल जैसे हथियारों के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट कर अपनी दादागिरी दिखा रहे थे। पुलिस ने इनकी हेकड़ी निकालने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने इन बदमाशों के ‘बिफोर और आफ्टर’ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए।
इन वीडियो में बदमाशों को पहले हथियारों के साथ दिखाया गया, जबकि बाद में फटे कपड़ों, गंजे सिर और माफी मांगते हुए दिखाया गया। बदमाशों ने कैमरे के सामने कहा, “चाकू-पिस्टल पकड़ना पाप है और कानून हमारा बाप है।”
पुलिस की कार्रवाई का असर
- मनीष मान्या नाम के बदमाश ने चाकू के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा था, “हमारी शक्ल पर मत जाना, दिखते शरीफ हैं, लेकिन तेवर गुंडे वाले हैं।” अब माफी मांगते हुए दिखा।
- आकाश, जो खुद को ‘किलर 307’ बताता था, अब फटे कपड़ों में माफी मांग रहा है।
- लाइफ लाइन 307 नाम की आईडी से पिस्टल और चाकू के साथ फोटो डालने वाले युवक अब सिर झुकाए खड़े नजर आए।
अपराध पर पुलिस का दावा
पुलिस का कहना है कि रायपुर में अपराधों पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। SSP संतोष सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ ‘निजात अभियान’ से महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी आई है।
- 2023 की तुलना में चाकूबाजी के मामलों में 40% और छेड़छाड़ में 28% की कमी दर्ज की गई है।
- कुल अपराधों में 3% की गिरावट आई है। 2024 में अब तक 7,970 अपराध दर्ज हुए हैं, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 8,224 था।
बढ़ते अपराधों की चिंताजनक तस्वीर
हालांकि, पिछले 80 दिनों में शहर में 2,000 से ज्यादा अपराध दर्ज हुए हैं, जिनमें 23 हत्याएं और 40 बलात्कार शामिल हैं। हाल ही में जेल के बाहर गोलीबारी और एक व्यक्ति को जिंदा जलाने की घटनाएं अपराध के बढ़ते ग्राफ को उजागर करती हैं।