छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लिव-इन में रह रही महिला की हत्या कर उसके शव को जंगल में दफनाने का मामला सामने आया है। 11 महीने बाद पुलिस ने सोनगरा जंगल से महिला का कंकाल बरामद किया। जांच में खुलासा हुआ कि अवैध संबंध के शक में महिला के प्रेमी ने यह हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे सामने आया मामला?
पंडो समाज ने तीन दिन पहले एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। मृतका सीमा पंडो (35) 21 जनवरी 2024 से लापता थी। शादीशुदा सीमा अपने पति को छोड़कर मायके में रहने लगी थी और 2017 से चंद्रिका राजवाड़े नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन में रह रही थी।
आरोपी की निशानदेही पर कंकाल मिला
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि 21 जनवरी को अवैध संबंधों को लेकर हुए झगड़े में उसने लाठी से वार कर सीमा की हत्या कर दी। शव को सोनगरा जंगल में गाड़ दिया और कपड़े जला दिए। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में कंकाल बरामद किया। मृतका की मां ने उसकी पहचान की।
हत्या के पीछे वजह
आरोपी चंद्रिका ने बताया कि सीमा के दूसरे युवकों के साथ संबंधों को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। झगड़े के दौरान उसने गुस्से में हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
इस घटना से जुड़े अन्य मामलों की जानकारी के लिए पढ़ें:
- एकतरफा प्यार में युवक की हत्या: खैरागढ़-छुईखदान में एक युवक ने युवती के बॉयफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी।