देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना, शाह से मुलाकात के बाद CM पद का ऐलान संभव; आदित्य ठाकरे बने शिवसेना विधायक दल के नेता..!

Spread the love

महाराष्ट्र में अगले मुख्यमंत्री का नाम आज घोषित किया जा सकता है। देवेंद्र फडणवीस सोमवार रात दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। पहले खबर थी कि वे अमित शाह से देर रात मुलाकात करेंगे, लेकिन उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की बेटी के विवाह समारोह में शिरकत की। आज उनकी शाह से बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान संभव है। भाजपा सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन में 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी मुख्यमंत्री का फॉर्मूला तय हुआ है। साथ ही, हर 6-7 विधायकों पर एक मंत्री पद का प्रस्ताव है। इसके आधार पर भाजपा को 22-24, शिंदे गुट को 10-12 और अजित पवार गुट को 8-10 मंत्री पद मिल सकते हैं।

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने आदित्य ठाकरे को पार्टी का संयुक्त नेता चुना है। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन पार्टी ने फिलहाल उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा है।

महायुति ने 288 सीटों में से 230 पर जीत हासिल की है। भाजपा का स्ट्राइक रेट 88% रहा, जबकि एनसीपी (शरद पवार) का सबसे कम 11% रहा। विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, इसलिए सरकार गठन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *