प्रयागराज महाकुंभ में रायपुर की बैजनाथ धाम समिति द्वारा हिंदू धर्म जागरण का आयोजन…!

Spread the love

अगले साल 2025 की शुरुआत में आयोजित प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान रायपुर की एक धार्मिक समिति द्वारा   हिंदू धर्म जागरण के लिए विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएगी ! जिसमें अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्म भूमि के लिए 500 सालों के संघर्ष और सनातन संस्कृति के वैभव का लगातार प्रदर्शन किया जाएगा। 
इस आयोजन समिति के अध्यक्ष श्याम चावला ने राष्ट्रबोध को बताया कि श्री बैद्यनाथ धाम, मंदिर समिति, बैद्यनाथ पारा, मोतीबाग, रायपुर द्वारा आयोजन तैयारी कर ली गई है। आगामी 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज के महाकुंभ में छत्तीसगढ की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी जिसमें सत्संग, भजन, अखंड रामायण, प्रवचन इत्यादि भी लगातार 1 महीने तक आयोजन होगा। 
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान आयोजन हेतु बैद्यनाथ समिति को करीब आधा एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की तैयारी मेला समिति द्वारा की जा रही है !
इस बेहतरीन आयोजन बारे में श्याम चावला ने बताया कि इस आयोजन में मेरठ के सासंद एव प्रसिद्ध अभिनेता श्री अरुण गोविल, मनोज जोशी, के के रैना, अखिलेदर मिश्रा, गोबिन्द नामदेव द्वारा अभिनीत शदाणी फिल्मस के बैनर पर बनी रामजन्म भूमि विवाद के 500 वर्षो  के संघर्ष पर आधारित धार्मिक फ़िल्म 695 द अयोध्या का प्रसारण कुंभ मेले में निरंतर किया जाएगा।  इसके अलावा गुरूकुल पद्धति से संस्कृत विद्या, शास्त्र विद्या प्रशिक्षित गुरूओ द्वारा शस्त्र विद्या सिखाने का कार्य किया जायेगा। साथी हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए “बटेंगें तो कटेंगे” विषय पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा व्याख्यान किया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *