भिलाई के नेहरू नगर स्थित केडिया डिस्टलरी प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अर्जुन तिवारी (25) पिछले डेढ़ साल से केडिया हाउस में खाना बनाने का काम करता था। सोमवार रात करीब 11.45 बजे उसने अपने कमरे में फांसी लगाई। मृतक और अन्य कर्मचारियों के बीच आपसी विवाद के बाद उसने यह कदम उठाया।
सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा किया। शव को सुपेला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।