गुजरात के वलसाड में 14 नवंबर को 19 वर्षीय छात्रा की रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी का खुलासा सीरियल किलर के रूप में हुआ है। आरोपी ने इस वारदात से पहले महज 25 दिनों में चार और हत्याओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसे 5 दिन की रिमांड पर लिया है, और पूछताछ के दौरान और भी अपराधों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
इस वारदात में आरोपी ने वलसाड के मोतीवाला इलाके में बीकॉम की छात्रा का पीछा किया और सुनसान जगह पर उसे झाड़ियों में खींचकर दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। वह शव के पास लौटकर दो बार और दुष्कर्म कर भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों से की, जिसके बाद उसे 24 नवंबर को गिरफ्तारी के बाद सूरत के उदवाड़ा रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।
आरोपी ने अपनी गिरफ्तारी के बाद यह कबूल किया कि वह तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भी कई हत्याओं और लूटपाट की वारदातों में शामिल था। इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ चोरी और लूटपाट के 13 मामले भी दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके और अपराधों की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।