छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पिछले एक साल के दौरान कई उद्योगों पर नियमों की अनदेखी के कारण जुर्माना लगाया गया है। वायु प्रदूषण, फ्लाई ऐश डंपिंग और बिना तिरपाल से ढके सामग्री के परिवहन पर उद्योगों को मिलाकर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना किया गया है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण पर नजर रखने के लिए पर्यावरण विभाग ने विशेष निरीक्षण टीम गठित की थी। नवंबर महीने में निरीक्षण के दौरान वायु प्रदूषण के मामलों में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, सुनील इस्पात एंड पावर लिमिटेड, सन स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य उद्योगों पर कुल 2 लाख रुपए का पर्यावरण क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाया गया।
इसके अतिरिक्त, एक साल में वायु प्रदूषण से संबंधित विभिन्न उल्लंघनों पर कुल 1 करोड़ 70 लाख 820 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। भारी वाहनों से बिना तिरपाल के सामग्रियों के परिवहन के मामले में 8 उद्योगों पर 18 लाख 62 हजार 415 रुपए का जुर्माना किया गया।
उत्सर्जन मानकों को उल्लंघन करने वाले 11 उद्योगों पर 8 लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। पर्यावरण अधिकारी अंकुर साहू ने बताया कि प्रदूषण फैलाने और नियमों की अनदेखी करने वाले सभी उद्योगों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।