संभल हिंसा का बुधवार को चौथा दिन है, और प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से इंटरनेट सेवा को फिर से 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है, जो अब शुक्रवार शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।
हिंसा में जान गंवाने वाले अयान का एक वीडियो सामने आया है, जो अपनी मौत से कुछ ही मिनट पहले का है। वीडियो में वह कह रहा है, “मुझे गिरने से चोट लगी है,” और कुछ ही समय बाद अयान ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के अस्पताल में दम तोड़ दिया। वह उन चार मृतकों में से एक था, जिनकी संभल हिंसा में जान गई थी।
इसके साथ ही, योगी सरकार ने हिंसा में शामिल पत्थरबाजों से वसूली का ऐलान किया है। पत्थरबाजों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, और नुकसान की भरपाई भी उनसे की जाएगी। पुलिस और गृह विभाग इस दिशा में तैयारी कर रहे हैं। मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
संभल शहर के काजी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद न आने की अपील की है, ताकि हिंसा का कोई और रूप न ले सके। वहीं, जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मस्जिदों के सर्वे के नाम पर हो रही गतिविधियों पर हस्तक्षेप करने की अपील की है।
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी, जिसके बाद चार लोगों की मौत हो गई।