भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ग्वालियर में राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी साजिशों का पुलिंदा हैं और भारत विरोधी शक्तियां उनके साथ मिलकर काम कर रही हैं। ये सभी ताकतें राहुल के इर्द-गिर्द केंद्रित हो गई हैं।”
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि राहुल गांधी अपनी जाति कभी नहीं बताते, लेकिन वे पूरे देश की 140 करोड़ जनता से जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं, जो उन्होंने गाली की तरह व्यक्त किया। तिवारी ने याद दिलाया कि जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में किसी के जाति न बताने पर सवाल उठाया था, तो राहुल गांधी ने इसे गाली कहा था।
तिवारी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का देशभर में जाति पर घूमना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में एकता और विकास की बात करते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के बारे में भी कहा कि 2025 के बाद लोग कहेंगे कि ‘आप’ कभी एक पार्टी थी।
आखिरकार, तिवारी ने बागेश्वर धाम के संतों की एकता की प्रशंसा की और कहा कि यह एकता ही भारत की ताकत है, जो हमें विभाजन से बचाती है। इस दौरान उन्होंने एक धार्मिक गाना भी गुनगुनाया, “सनातन है धर्म हमारा, सनातनी सब सच्चे हैं…” और फिर बागेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए।