रायपुर: लेडी हिस्ट्रीशीटर और गुंडों की गुंडागर्दी, दुकानदार को पीटा, दुकान खाली करवाने के नाम पर पुलिस के सामने किया हंगामा….!

Spread the love

रायपुर में हिस्ट्रीशीटर महिलाओं और 15-20 गुंडों ने मिलकर दुकानदार से मारपीट की। गुरुवार शाम करीब 7 बजे शास्त्री बाजार स्थित छुरा ट्रेडर्स नाम की दुकान पर इन बदमाशों ने हंगामा खड़ा कर दिया। दुकान खाली करवाने के इरादे से ये लोग जबरन दुकान में घुसे, सामानों में तोड़फोड़ की और गाली-गलौज की। घटना के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन आरोपियों ने उनकी परवाह किए बिना हंगामा जारी रखा।

मामले में शामिल हिस्ट्रीशीटर
इस वारदात में मोनिका सचदेवा और वृद्धि साहू जैसी हिस्ट्रीशीटर महिलाएं शामिल थीं। इन दोनों पर पहले भी एनडीपीएस और चाकूबाजी जैसे मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं। कोतवाली और मौदहापारा थाना क्षेत्र में इनके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं, और इन्हें पुलिस कई बार जेल भेज चुकी है।

पुलिस के सामने गुंडागर्दी
दुकान मालिक मनीष छुरा के अनुसार, वे पिछले 40 सालों से उसी जगह पर व्यापार कर रहे हैं। लेकिन बदमाशों के इस कृत्य से वे और उनका परिवार दहशत में हैं। मौके पर मौजूद पुलिस के सामने ही बदमाशों ने सामान फेंका और दुकान खाली करने की धमकी दी। जब स्थानीय लोग जमा हुए तो कई आरोपी मौके से भाग निकले।

SSP के निर्देश
घटना की जानकारी मिलने पर रायपुर SSP संतोष सिंह ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए। फिलहाल पुलिस महिलाओं समेत अन्य गुंडों की तलाश कर रही है।

पिछले मामले
यह पहला मामला नहीं है। रायपुर और आसपास के इलाकों में पैसे लेकर प्रॉपर्टी या दुकान खाली कराने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। प्रशासन ने इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों की खबरें

  1. रायपुर में सरेआम गुंडई: पुलिस ने मारपीट करने वाले बदमाशों का जुलूस निकाला।
  2. बिलासपुर: शराब दुकान के पास युवक पर फरसे से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *