छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, जिसमें टॉप स्थान पर रविशंकर वर्मा हैं। रविशंकर ने चार बार असफलता के बाद यह सफलता हासिल की। चौथी रैंक किसान की बेटी किरण राजपूत को मिली है, जबकि पुनीत वर्मा ने चौथी बार परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया। इस परीक्षा के लिए 242 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 703 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए।
टॉप-10 में 6 पुरुष और 4 महिलाएं जगह बनाने में सफल रहीं। मेरिट लिस्ट CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है, जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
टॉप-10 में शामिल उम्मीदवार:
- रविशंकर वर्मा
- मृणमयी शुक्ला
- आस्था शर्मा
- किरण राजपूत
- नंदिनी
- सोनल यादव
- दिव्यांश सिंह चौहान
- शशांक कुमार
- पुनीत राम
- उत्तम कुमार
रविशंकर वर्मा, जो वर्तमान में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, ने इंजीनियरिंग छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी की और पांचवें प्रयास में सफलता पाई। वहीं, मृणमयी शुक्ला, जो पहले राज्य वित्त सेवा में थीं, ने अपने छठे प्रयास में डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा किया। दूसरी ओर, नंदिनी साहू और किरण राजपूत ने कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए सफलता हासिल की। पुनीत वर्मा, जो पहले तीन सरकारी नौकरियां कर चुके हैं, ने चौथी बार परीक्षा पास कर यह मुकाम पाया।
इस बार इंटरव्यू 100 अंकों का था और लिखित परीक्षा के 1400 अंकों के साथ मिलाकर कुल 1500 अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की गई।