तात्यापारा से फूल चौक के बीच रोड चौड़ीकरण की प्रक्रिया को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे लोगों को राहत देने के लिए गुरुवार को नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध कब्जे हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। पिछले कुछ समय से सड़क पर लगने वाली अवैध दुकानों और गुमटियों के कारण जाम की समस्या बढ़ रही थी, जिसे कम करने के लिए यह कार्रवाई की गई। नगर निगम ने आरडीए कांप्लेक्स के पास पिछले 20-25 वर्षों से लगी चाय की दुकानों, फूल की दुकानों और अन्य अवैध शेड्स को तोड़ा। इसके साथ ही शारदा चौक से आमापारा तक फैली अवैध दुकानों और होर्डिंग्स को भी हटाया गया।
सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया करीब 19 साल से चल रही थी, लेकिन पिछले एक माह से यह अटक गई थी, मुख्यत: मुआवजे के मुद्दे को लेकर। इस बीच लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। निगम ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए एक सप्ताह पहले सर्वे करवाया और फिर गुरुवार को बुलडोजर की कार्रवाई की।
आरडीए कांप्लेक्स परिसर में 15 कारोबारियों को ही दुकानें आवंटित की गई थीं, जबकि बाकी दुकानदारों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, इस वजह से उनकी दुकानें हटाई गईं। इसके अलावा, स्कूल और कॉलेजों के पास अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले ठेले वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस अभियान के तहत करीब 3 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला और अब शहर के ट्रैफिक सुधारने के लिए बड़े कॉम्प्लेक्स में गोदाम बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।