भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल अंगूठे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और अब वे कैनबरा में नेट्स पर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। गिल शुक्रवार को आकाश दीप और यश दयाल की गेंदबाजी का सामना करते दिखे। इससे पहले, गिल ने थ्रो-डाउन के साथ भी अभ्यास किया था।
25 वर्षीय गिल 30 नवंबर से प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ होने वाले प्रैक्टिस मैच में खेलने की संभावना रखते हैं। इससे पहले, पर्थ टेस्ट में प्रैक्टिस के दौरान उन्हें अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण वे मैच से बाहर हो गए थे।
गिल की चोट के कारण पर्थ टेस्ट छोड़ना पड़ा था, और उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया गया था। हालांकि, पडिक्कल उस अवसर का पूरा फायदा नहीं उठा सके थे और पहले टेस्ट में केवल 25 रन ही बना पाए थे।
अब, गिल की वापसी कप्तान रोहित शर्मा के साथ एडिलेड टेस्ट में होगी। रोहित शर्मा ने पर्थ टेस्ट को पैटरनिटी लीव के कारण मिस किया था, क्योंकि वे 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने थे। एडिलेड टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा, जो कि एक डे-नाइट पिंक बॉल मुकाबला होगा।
इससे पहले, 30 नवंबर से भारत और पीएम इलेवन के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा।