हरियाणा के सोनीपत जिले से एक कुख्यात अपराधी फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के एक सब-इंस्पेक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने दिल्ली के एक फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाया। गोहाना थाना सदर में इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, भैंसवाल कलां गांव का रहने वाला अमन एक आपराधिक व्यक्ति है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वह जमानत पर बाहर था। पुलिस को जानकारी मिली है कि अमन ने “अमन कुमार” के नाम से दिल्ली के मयूर विहार स्थित एक फर्जी पते से पासपोर्ट बनवाया और फिर उसी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया। पुलिस ने पासपोर्ट एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।