छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे कर्मचारी को ठगने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रायगढ़ के तीन शातिर ठगों ने फेसबुक पर लड़की के नाम से फेक आईडी बनाकर रेलकर्मी को अपने जाल में फंसा लिया। ठगों ने “मैजिक वूमेन” ऐप का इस्तेमाल कर लड़की की आवाज में बात की और अलग-अलग बहाने बनाकर कर्मचारी से 20 लाख रुपये ठग लिए।
ठगों ने रेलकर्मी को ब्लैकमेल करने के लिए लड़की के नाम से सुसाइड नोट भेजा और आत्महत्या की धमकी दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की और तीनों आरोपियों को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से 2.6 लाख रुपये नकद, मोबाइल, लैपटॉप, एसी, वाशिंग मशीन और जेवर समेत 4.65 लाख रुपये का सामान जब्त किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने “मैजिक वूमेन” ऐप को 1,000 रुपये में खरीदा था, जिससे उनकी आवाज लड़की जैसी बन जाती थी। ठगों ने ज्यादा पैसे ऐंठने के लिए फर्जी सिम और दूसरों के बैंक खातों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा, वे पीड़ितों को रायगढ़ बुलाकर नाबालिग लड़की से मिलाने का झांसा भी देते थे।
जांच में पता चला कि ठग 11 अन्य लोगों से भी संपर्क में थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, और उम्मीद है कि और पीड़ित सामने आ सकते हैं। ठगी की रकम का बड़ा हिस्सा आरोपियों ने महंगे सामान और खाने-पीने पर खर्च कर दिया। पुलिस अब उनके बैंक खातों और अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है।