एयर इंडिया की पायलट सृष्टि तुली की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि सुसाइड से पहले सृष्टि और उसके बॉयफ्रेंड आदित्य के बीच 11 कॉल हुईं, जिनमें एक वीडियो कॉल भी शामिल थी, जिसमें सृष्टि ने आदित्य से कहा कि वह आत्महत्या करने वाली है। आदित्य ने भी सृष्टि को धमकी दी थी कि अगर उसने खुदकुशी की, तो वह भी ऐसा ही करेगा।
इसके अलावा, पुलिस ने बताया कि सृष्टि और आदित्य के बीच वॉट्सऐप चैट भी हुई थी, जिसमें कई संदेश आदित्य ने डिलीट कर दिए थे। इन मैसेजों को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है।
25 नवंबर को सृष्टि का शव मुंबई में उसके फ्लैट से मिला, जहां उसने डेटा केबल से फांसी लगाई थी। सृष्टि के चाचा की शिकायत पर आदित्य को 26 नवंबर को गिरफ्तार किया गया।
सृष्टि के चाचा ने अपनी शिकायत में आदित्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि आदित्य अक्सर सृष्टि के साथ बदतमीजी करता था और उसे मानसिक रूप से परेशान करता था। पिछले साल दिल्ली में हुए एक विवाद में आदित्य ने सृष्टि को गाली दी और कार से दूसरी गाड़ी को टक्कर मारी। मार्च में भी आदित्य ने सृष्टि को नॉनवेज खाने से रोका और बाद में उसे सड़क पर अकेला छोड़ दिया।
सृष्टि के परिवार के लिए यह एक बड़ा आघात था। वह गोरखपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखती थी, और गोरखपुर की पहली महिला पायलट बनने का गौरव भी हासिल किया था। उनके पिता विशाल तुली एक बड़े कारोबारी हैं, और उनके दादा 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गए थे।
सृष्टि की बहन राशि ने मीडिया से कहा कि आदित्य ने सृष्टि की मौत की खबर ऐसे दी, जैसे कोई बड़ी बात न हो। उन्होंने कहा, “अब हमारे घर कभी कोई दिवाली नहीं होगी, क्योंकि सृष्टि हमारे बीच नहीं है।”