महाराष्ट्र के गोदिंया में शुक्रवार दोपहर को हुए एक बस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई और 16 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा गोंदिया से 30 किमी पहले खजरी गांव के पास हुआ। महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवसाही बस (MH 09 EM 1273), जो भंडारा से गोंदिया जा रही थी, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे की रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया।
बस हादसे के बाद की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें पलटी हुई बस और घायल यात्री सड़क पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।