गुजरात एटीएस ने एक बार फिर देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे एक जासूस को गिरफ्तार किया है। आरोपी, दिनेश गोहिल, ओखा बीच पर एक निजी कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता था। अपनी नौकरी की आड़ में वह ओखा, द्वारका और जामनगर से भारतीय सैनिकों और तटरक्षक बल से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय तटरक्षक बल और समुद्री सीमाओं की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचने की सूचना मिल रही थी। कई दिनों की निगरानी के बाद एटीएस ने दिनेश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के कुछ लोगों से संपर्क साधा था। पैसों के लालच में उसने भारतीय तटरक्षक बल की लोकेशन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के साथ तस्वीरें भी साझा कीं।
गौरतलब है कि हाल ही में पोरबंदर से भी एक और जासूस, पंकज कोटिया, को इसी तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया था। वह भी पैसों के लिए भारतीय कोस्ट गार्ड से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान पहुंचा रहा था। अब एटीएस दिनेश और पंकज के नेटवर्क और अन्य संभावित संदिग्धों की जांच कर रही है।