छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में स्थित अजीज मोबाइल शॉप पर दो लड़कियां मोबाइल खरीदने के बहाने पहुंचीं और दुकान संचालक को उलझाकर 15 सेकंड के भीतर दो महंगे मोबाइल चुराकर फरार हो गईं। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लड़कियां अपनी स्कूटी पर भागती नजर आ रही हैं।
घटना के दौरान एक लड़की दुकान के अंदर मोबाइल के अलग-अलग मॉडल देखने का नाटक करती रही, जबकि दूसरी लड़की बाहर स्कूटी पर इंतजार कर रही थी। बातचीत के दौरान लड़की ने चालाकी से संचालक का ध्यान भटकाया और दो मोबाइल लेकर तेजी से बाहर निकल गई। जैसे ही वह स्कूटी पर बैठी, दोनों फरार हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवतियों की पहचान में जुट गई। पुलिस को शक है कि दोनों ने पहले से दुकान की रेकी की होगी।
इस तरह की घटनाओं के चलते पुलिस ने सतर्क रहने की सलाह दी है, क्योंकि हाल के दिनों में महिला चोर गिरोहों की सक्रियता बढ़ गई है। इससे पहले रायपुर में महाराष्ट्र की एक महिला चोर गैंग का खुलासा हुआ था, जो चालाकी से यात्रियों के गहने और पर्स चोरी कर रही थी।