महाराष्ट्र में सीएम पर सस्पेंस, फडणवीस के लिए लकी हैं राजनाथ सिंह, इस बार कौन होगा विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक?

Spread the love

मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के 1 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसी चर्चा है कि इस विधायक दल की बैठक में ही सीएम के चेहरे का ऐलान होगा। ऐसे में पर्यवेक्षकों की भूमिका काफी भूमिका काफी अहम मानी जा रही है। बीजेपी ने अभी तक पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान नहीं किया है। केंद्रीय आलाकमान की तरफ दो पर्यवेक्षकों की आज नियुक्ति हो सकती है। मुख्यमंत्री की दौड़ में देवेंद्र फडणवीस को सबसे आगे माना जा रहा है। ऐसे में जब बीजेपी के सरप्राइज देने की भी चर्चा से इनकार नहीं किया जा रहा है तब पर्यवेक्षकों की भूमिका भी काफी अहम मानी जा रही है।फडणवीस के लिए लकी हैं राजनाथ
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं। उन्हें महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाए जाने की चर्चाओं के बीच एक अजीब संयोग सामने आया है। 2014 में जब फडणवीस विधायक दल का नेता चुने गए थे और फिर राज्य के सीएम बने तब पर्यवेक्षक के तौर राजनाथ सिंह ही आए थे। उनके साथ ओम माथुर भी मौजूद रहे थे। तब फडणवीस के नाम का प्रस्ताव एकनाथ खडसे ने किया था और उनके प्रस्ताव का समर्थन विनोद तावड़े ने किया था। इससे पहले जब देवेंद्र फडणवीस को जब युवा मोर्चा की जिम्मेदारी मिली थी तब भी उसमें राजनाथ सिंह की भूमिका रही थी। इतना ही नहीं जब फडणवीस महाराष्ट्र बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। तब राजनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। 2019 में जब बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को बहुमत मिला था तब राजनाथ सिंह नहीं आए थे।बीजेपी के बाद महायुति की बैठक होगी
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ही महायुति की बैठक होगी। इस बैठक में महायुति के सीएम के नाम का औपचारिक तौर पर ऐलान संभव है। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के अपने गांव सतारा चले जाने से महायुति सरकार के गठन की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है, राजनीतिक जानकारों का कहना है कि शिंदे बीजेपी के ऊपर बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं बना सकते हैं क्यों बीजेपी ने 132 सीटों पर जीत हासिल की है। उसे एक निर्दलीय का समर्थन है। इसके अलावा बीजेपी के पास एनसीपी के 41 विधायक भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *