भिलाई में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 49 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने एक युवक को पांच दिन तक झांसे में रखकर ठगी की। आरोपी ने युवक को वाट्सएप के माध्यम से सीबीआई, ईडी और सुप्रीम कोर्ट का नोटिस भेजा और गिरफ्तारी का भय दिखाकर पैसे वसूल किए।
16 नवंबर को भिलाई निवासी इन्द्र प्रकाश कश्यप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात नंबर से उन्हें वाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताया और बाद में विभिन्न नंबरों से सीबीआई, ईडी और सुप्रीम कोर्ट से नोटिस भेजे गए। इस झांसे में आकर इन्द्र प्रकाश ने आरोपी से 49 लाख रुपए दे दिए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एसीसीयू टीम के साथ जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपी का बैंक खाता और मोबाइल नंबर ट्रैक किया गया, जिसके बाद आरोपी को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किए।
दुर्ग पुलिस ने इस घटना से सबक लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे अजनबी नंबरों से आए किसी भी भ्रामक कॉल या नोटिस से बचें और अपनी निजी जानकारी साझा न करें। यदि ऐसा कुछ हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।