भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में नंदिनी रोड पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक्टिवा सवार सुभाष शर्मा (55) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक्टिवा करीब 200 मीटर तक घिसटती हुई सड़क किनारे एक मंदिर की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक ने घायल को मदद पहुंचाने की बजाय गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रोजाना योगा के लिए जा रहे थे सुभाष शर्मा
सुभाष शर्मा, जो डायमंड फर्नीचर छावनी चौक के निवासी हैं, प्रतिदिन सुबह योगा के लिए एक्टिवा से छावनी चौक की ओर जाते थे। हादसे के वक्त, सुबह करीब 5:30 बजे, छत्तीसगढ़ स्टूडियो के पास सड़क पार करते समय छावनी चौक से पावर हाउस की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से सुभाष और उनकी एक्टिवा सड़क पर 200 मीटर तक घिसटते हुए मंदिर की दीवार से जा टकराई।
मदद करने की बजाय भागा आरोपी
चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक कुछ सेकंड के लिए रुका, लेकिन घायल की हालत गंभीर देखकर गाड़ी के ऊपर से एक्टिवा को घसीटते हुए भाग निकला।
गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती
स्थानीय लोगों और एक ऑटो चालक ने तुरंत घायल को उठाया और डायल 112 की मदद से स्पर्श अस्पताल पहुंचाया। सुभाष शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है, और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों ने अभी उनकी स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
पुलिस जुटा रही सुराग
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का नंबर साफ नहीं दिखाई दिया है। पुलिस इलाके के अन्य कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि स्कॉर्पियो का नंबर और चालक का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।