मुंबई पुलिस ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में 26 आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण (मकोका) के तहत कठोर धाराएं लगाई हैं। अब तक मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम समेत 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, मकोका के तहत लगाए गए आरोपों के तहत पुलिस के समक्ष दिए गए बयान अब अदालत में सबूत के तौर पर स्वीकार्य होंगे और जमानत प्राप्त करना भी मुश्किल होगा।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जांच शुरू की है। इस हत्याकांड में शुभम रामेश्वर लोनकर, जीशान मोहम्मद अख्तर और अनमोल बिश्नोई जैसे आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। हालांकि, अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किया जा चुका है और उसकी प्रत्यर्पण प्रक्रिया चल रही है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके कार्यालय के बाहर तीन शूटरों द्वारा की गई थी। हत्या के बाद पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम बाद में यूपी एसटीएफ और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बहराइच जिले से पकड़ा गया। शिव कुमार ने पुलिस हिरासत में कई अहम खुलासे किए, जिनके आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाई जा रही है।