छत्तीसगढ़ को 3 नए IAS अफसर मिले हैं, जो अब राज्य में अपनी नई जिम्मेदारियां संभालेंगे। इनमें राजस्थान के अक्षय दोषी, यूपी के विपिन दुबे और महाराष्ट्र के क्षितिज गुरभले शामिल हैं। अक्षय ने UPSC 2023 में 75वीं रैंक हासिल की, विपिन दुबे ने IPS की नौकरी के बाद IAS की तैयारी की और महाराष्ट्र के क्षितिज ने IIT रुड़की से ग्रेजुएशन करने के बाद IAS बनने का सपना पूरा किया। इन तीनों अफसरों की मेहनत और संघर्ष ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया, और अब वे छत्तीसगढ़ में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं।
अक्षय दोषी का बचपन पाकिस्तान बॉर्डर के पास बाड़मेर जिले में बीता, जहां उन्होंने परिवार से प्रेरणा लेकर UPSC की तैयारी की। पांच बार नाकाम होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और छठे प्रयास में सफलता प्राप्त की। वहीं, विपिन दुबे मिर्जापुर के निवासी हैं और पहले आईपीएस अफसर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने IAS की तैयारी की और सफल हुए। क्षितिज गुरभले ने भी आईआईटी रुड़की से पढ़ाई के बाद UPSC परीक्षा दी और IAS बने। उनके चयन का एक भावुक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने पिता से आईएएस बनने की खबर साझा की थी।
इन तीनों अफसरों की प्रेरक कहानियां अन्य युवाओं के लिए एक संदेश हैं कि अगर मेहनत और समर्पण हो तो कोई भी सपना सच हो सकता है।