भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF के हेड कॉन्स्टेबल शंकरलाल गुर्जर की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह बाड़मेर जिले के बाखासर जाटों का बेरा (JKB) चैक पोस्ट पर उस समय हुई जब शंकरलाल ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे। जानकारी के अनुसार, करीब 7 बजे उनकी राइफल का ट्रिगर दबने से गोली सीधा उनकी ठोड़ी के नीचे लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शंकरलाल गुर्जर (52) नीमकाथाना के थोई के नारलोट गांव के निवासी थे और अगस्त 2020 से बाड़मेर में BSF की 83 बटालियन में तैनात थे। घटना की जानकारी मिलते ही बाखासर पुलिस मौके पर पहुंची, और FSL टीम को सबूत जुटाने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने शव को शाम को बाड़मेर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भेज दिया। BSF अधिकारियों ने पूछताछ में बताया कि राइफल का ट्रिगर अचानक दबने से यह हादसा हुआ।
Recent View 47