छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नालंदा परिसर रायगढ़ में बनने जा रहा है, जिसकी लागत 42.56 करोड़ रुपए होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज इस अत्याधुनिक लाइब्रेरी के निर्माण के लिए भूमिपूजन करेंगे। यह परिसर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें स्मार्ट लाइब्रेरी, स्टडी जोन, हजारों किताबों का संग्रह, अंतरराष्ट्रीय स्तर के ई-बुक्स की सुविधा और 24 घंटे फ्री वाई-फाई शामिल हैं। इसका निर्माण रायगढ़ के मरीन ड्राइव के पास किया जाएगा, जिसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है।
इस परियोजना में किड्स लाइब्रेरी और किड्स स्टडी जोन की भी व्यवस्था होगी, जो विशेष रूप से नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सिविल सेवा, मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे परीक्षाओं की तैयारी में मदद करेंगे। छात्रों के लिए कैफेटेरिया और कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाए जाएंगे।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री 135.09 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसमें 97.51 करोड़ रुपए के 69 कार्यों का लोकार्पण और 37.58 करोड़ रुपए के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इन परियोजनाओं में तहसील भवन, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, छात्रावास और अस्पताल भवन निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए, हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल के 3 किलोमीटर के दायरे को नो-ड्रोन फ्लाई ज़ोन घोषित किया गया है, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।