छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डीजल चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चोरों ने पुलिस की घेराबंदी तोड़कर फरार होने का साहसिक प्रयास किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। 24 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे, पुलिस को सूचना मिली कि डीजल चोरों की एक स्कॉर्पियो रायगढ़ से खरसिया की ओर भाग रही है। सूचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी और भूपदेवपुर पुलिस ने चपले चौक पर घेराबंदी की।
पुलिस ने सड़क पर बड़े वाहन खड़े कर रास्ता बंद किया और खुद भी मौजूद रहे, लेकिन चोर अपनी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। इन चोरों पर रायगढ़ और आसपास के जिलों में खड़े भारी वाहनों से डीजल चोरी करने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, डीजल चोर जांजगीर-चांपा और सक्ती जिलों से रायगढ़ आते हैं, सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल निकालते हैं, और फिर वापस चले जाते हैं। यह गिरोह कोरबा से लेकर रायगढ़ तक सक्रिय है। अक्टूबर में कोरबा की गेवरा खदान में इसी तरह के 11 चोर पकड़े गए थे, जिनसे 2659 लीटर डीजल बरामद हुआ था।
खरसिया एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों से सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की गई थी, लेकिन चोर सक्ती जिले की ओर भागने में सफल रहे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।