छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका, श्रेया गबेल, सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता गांव की रहने वाली थी और स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार सुबह श्रेया हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश पड़ी मिली। सहेलियों ने यह जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही श्रेया के परिजन रायगढ़ पहुंचे और पुलिस को सूचित किए बिना उसका शव अपने गांव ले गए। इस पर जूटमिल पुलिस ने स्थानीय मालखरौदा पुलिस को जानकारी दी और मामले की जांच शुरू कर दी।
जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बिना मौत के कारण की पुष्टि नहीं की जा सकती। हालांकि, हॉस्टल प्रबंधन ने हार्ट अटैक को संभावित कारण बताया है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के सही कारण का खुलासा हो सकेगा।