छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे, लेकिन हार-जीत के दावों को लेकर नेताओं के बीच भी शर्त का दौर चल पड़ा है। भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुबोध हरितवाल को चुनौती दी है।
गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया पर चुनौती देते हुए लिखा कि “कुछ ही दिन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है। भय, भूख, भ्रष्टाचार समाप्त। पुरखों का छत्तीसगढ़ बनाएंगे, सुशासन लाएंगे। सुबोध हरितवाल को अगर कोई संदेह हो, तो 2 लाख की शर्त लगा लीजिए। कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है।”
वहीं कांग्रेस महामंत्री सुबोध हरितवाल ने चुनौती स्वीकार करते हुए जवाब में कहा कि ”आपकी चुनौती स्वीकार है। कमीशनबाज भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता कभी मौका नहीं देगी। शर्त की एक और शर्त है कि मैं जीता तो 2 लाख लूंगा, लेकिन अगर आप जीते तो 2.5 लाख दूंगा, ये वादा रहा। भरोसा बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार।”
भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी
चुनाव परिणाम से पहले भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। मंगलवार 28 नवंबर को भाजपा विधायक अजय चंद्राकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा। चंद्राकार ने कहा “छत्तीसगढ़ के निवृतमान होने जा रहे मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री आवास में 40 दिन के बाद रहने का मौका मिला। इसका उन्हें बहुत मलाल था। महोदय खुद कितने दिन में मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे, सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में चुनाव हारने के बाद कांग्रेस पार्टी महानदी भवन (मंत्रालय) और मुख्यमंत्री निवास पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर सकती है। जैसा कि चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिका में किया था। प्रशासन को गंभीरता से इसकी तैयारी करके रखनी चाहिए।
अजय चंद्राकर के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बालाघाट में कलेक्टर ने बैलट पेपर खुलवा दिया। बीजेपी यहां हल्ला कर रही है। वे अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं। ED-IT का इतना दबाव है, उससे बड़ा किसी का नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि बालाघाट में जो हुआ, उसके बारे में बीजेपी के लोग बता दें कि वह किसके दबाव में किया गया है। पूरा स्ट्रॉन्ग रूम खुलवा लिया, बैलट पेपर खुलवा लिया। वहां बैलट पेपर खुल रहे हैं और ये बिलासपुर में शिकायत करने पहुंचे हैं। यह पहले अपने बारे में तो बताएं।