शीतकालीन छुट्टियों में माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति ने इन छुट्टियों में दर्शनार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन की टिकट बुक कराई थी, लेकिन अब रेलवे द्वारा अनुमति नहीं मिल रही है। इसके कारण करीब 1200 यात्री माता वैष्णो देवी समेत आधा दर्जन तीर्थ स्थलों के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
समिति के पदाधिकारी रेलवे अधिकारियों से अनुमति की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन रेलवे शीतकालीन छुट्टियों का हवाला देकर ट्रेन चलाने की अनुमति देने से मना कर रहा है। रेलवे अफसरों का कहना है कि पहले ही यह सुनिश्चित करना था कि ट्रेन मिलेगी या नहीं, फिर टिकट बुकिंग की जानी चाहिए थी।
समिति ने 29 अक्टूबर को आवेदन किया था, और 21 दिसंबर से शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो रही थीं, जिसके चलते 21 दिसंबर से बिलासपुर से माता वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना करने की योजना थी। यह ट्रेन बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग होते हुए यात्रा करती, जिसमें श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति देश के सबसे कम दरों पर यात्रा आयोजित कर रही थी।
समिति के अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों के बंद होने के कारण रिजर्वेशन कराया गया था, लेकिन अब रेलवे बोर्ड से अनुमति नहीं मिलने पर वे हल निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
इसके विपरीत, आईआरसीटीसी ने शीतकालीन छुट्टियों के लिए अन्य स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं, जैसे कि विशाखापट्टनम से उत्तराखंड और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए 16 दिसंबर को ट्रेन रवाना होगी। इसी तरह, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड भी रामलला दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है।