पुलिस और प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि रायपुर शहर के कई मेडिकल स्टोर्स पर नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री हो रही है। कलेक्टर और एसएसपी की नाराजगी के बाद सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों के 30 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई। औषधि विभाग और पुलिस के करीब 50 अधिकारियों की 11 संयुक्त टीम ने इन दुकानों में छापे मारे।
जांच के दौरान रायपुरा स्थित जय दुर्गा मेडिकल स्टोर्स पर बिना प्रिस्क्रिप्शन के नशीली दवाइयां बेची जा रही थीं, जिसे विभाग ने सील कर दिया। चंगोराभाठा, खरोरा और गुजरात में स्थित अन्य मेडिकल स्टोर्स से भी नशीली दवाइयां जब्त की गईं। इन दुकानों के संचालक इन दवाइयों की बिक्री के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिसके बाद औषधि विभाग ने इन दुकानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
इसके अतिरिक्त, अन्य दुकानों में औषधि नियमों का उल्लंघन भी पाया गया, और इन सभी दुकान संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। पिछले 6 महीने में औषधि विभाग ने 52 मेडिकल स्टोर्स को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किए थे, जिनमें से 33 लाइसेंस निलंबित और 5 लाइसेंस निरस्त किए गए। अफसरों ने यह भी कहा कि नशीली दवाओं की बिक्री के खिलाफ छापेमारी और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।