झारखंड में ऑनलाइन ठगी की ट्रेनिंग लेकर दुर्ग और बिलासपुर के दो युवक रायपुर में ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। दोनों ने एक कारोबारी का फोन हैक कर उसके नंबर को ई-सिम में पोर्ट कराया और फिर उसके खाते से 8 लाख रुपए निकाल लिए। जब कारोबारी को ट्रांजेक्शन का मैसेज मिला, तो वह हैरान रह गए, क्योंकि उन्होंने किसी को अपनी बैंक जानकारी नहीं दी थी और न ही किसी एप पर क्लिक किया था।
पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से आधा दर्जन पासबुक व मोबाइल उपकरण जब्त किए। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों के खातों में 2 करोड़ रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। रायपुर रेंज साइबर थाना ने इस मामले में 6 अलग-अलग केस में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कुछ ने शेयर मार्केट और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी की थी।
अभी तक पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन ठगी के लिए शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देते थे। इनमें से कुछ ठगों ने फर्जी एप्स और वेबसाइट बनाकर भी ठगी की। इन ठगों के खिलाफ साइबर थाना लगातार जांच कर रहा है और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने के लिए कोर्ट से भी मदद ले रहा है।