सीएम विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में जनादेश दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त के रूप में 652 करोड़ रुपए 70 लाख महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की। सीएम साय ने कहा कि माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही उन्हें काम करने की शक्ति प्रदान करता है।
2047 में पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखा है। हमने भी 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने विजन डाक्यूमेंट बनाया है। हमने मोदी की गारंटी के तहत किए गए अधिकांश वादों को एक साल के भीतर ही पूरा किया है।