रायपुर में शराब दुकान पर फिर हुई चाकूबाजी: स्कूटी सवार बदमाशों ने 500 रुपये के लिए किया जानलेवा हमला, 3 लोग घायल, VIDEO वायरल..!

Spread the love

रायपुर में शराब दुकान पर फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है, जहां मंगलवार रात करीब 9:30 बजे बदमाशों ने 500 रुपये लूटने के लिए हमला कर दिया।

योगेश धनगर अपने दोस्त रामधन यादव के साथ मोवा की देशी शराब भट्टी में शराब खरीदने गया था। इसी दौरान स्कूटी पर सवार 3-4 बदमाश वहां पहुंचे और योगेश को घेरकर उससे पैसे लूटने की कोशिश की। जब योगेश और रामधन ने विरोध किया, तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे योगेश के हाथ में चोटें आईं। घटना के बाद पीड़ित घायल अवस्था में पंडरी थाने पहुंचा, जहां उसने देखा कि दो अन्य घायल पहले से मौजूद थे। उन पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर लूटपाट की थी।

चाकू मारकर फरार हुए बदमाश
हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने FIR दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन अब तक आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए गए हैं।

डबल मर्डर से जुड़ी थी पूर्व घटना
दो हफ्ते पहले विधानसभा इलाके की शराब भट्टी पर भी चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसमें झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर हमला किया। इस वारदात में रोहित सागर नामक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बदले में दूसरे पक्ष ने हरीश साहू की हत्या कर दी थी। घटना की शुरुआत शराब दुकान से हुई थी, और पुलिस ने मामले में करीब एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने इन बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर शराब दुकानों की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *