छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने फर्जी सेक्स सीडी कांड के दोषियों को सजा मिलने का विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि न्याय जरूर मिलेगा, क्योंकि जनता पहले ही उन्हें न्याय दे चुकी है। सीबीआई ने इस मामले की सुनवाई दूसरे राज्य में करने का आवेदन सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया है, और अब यह सुनवाई छत्तीसगढ़ में ही होगी।
इस बीच, रायपुर के साइंस कॉलेज चौपाटी हटाने को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद में मूणत ने मेयर एजाज ढेबर पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि चौपाटी में व्यापार मेयर के गुर्गों द्वारा किया जा रहा था, और यह नियमों के खिलाफ बनाई गई थी। मूणत ने आरोप लगाया कि चौपाटी को शिक्षा हब के नाम पर खोला गया था, जबकि वहां कोई युवा गतिविधि नहीं चल रही थी, बल्कि वहां सिर्फ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए दुकानें लगाई गई थीं।
मूणत का कहना है कि वह किसी ईगो से प्रेरित होकर चौपाटी नहीं हटा रहे, बल्कि यह गलत तरीके से बनाई गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक वहां बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली नहीं दी जाती, तब तक चौपाटी का शिफ्ट करना उचित नहीं है।
वहीं, मेयर एजाज ढेबर ने मूणत के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि चौपाटी हटाने का फैसला राजनीतिक हठधर्मिता और ईगो से प्रेरित है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि अगर चौपाटी में कोई गतिविधि नहीं थी, तो पिछले एक साल में बीजेपी सरकार ने क्यों कोई कार्यवाही नहीं की।