साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और दुर्ग पुलिस ने मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम एसबीआई के सेक्टर 1 स्थित बैंक परिसर में आयोजित किया गया, जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में बताया गया। इस दौरान, दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग ने साइबर जागरूकता पर अपने विचार साझा किए।
साइबर जागरूकता फैलाने के लिए एक साइबर रथ भी निकाला गया, जिसे आईजी गर्ग और अन्य अधिकारियों ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस रथ के साथ कलाकार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए लोगों को साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देते गए।
आईजी राम गोपाल गर्ग ने कहा कि दुर्ग पुलिस साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, और एसबीआई ने प्रदेश भर में साइबर रथ भेजा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस बारे में जागरूक किया जा सके।
एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक माधव नंद परीडा ने बताया कि बैंक का मुख्य उद्देश्य लोगों को साइबर ठगों से बचाना है, जो विभिन्न चालों से लोगों को धोखा देते हैं। इस अभियान के तहत, साइबर रथ और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदेशभर में दो महीने तक जागरूकता फैलाने का लक्ष्य रखा गया है।