महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5:30 बजे आयोजित होगा, जिसमें देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है। शिंदे गृह मंत्रालय को लेकर अड़े हुए हैं, जबकि भाजपा इसे अपने पास रखना चाहती है।
सूत्रों के अनुसार, शिंदे को कैबिनेट में शामिल करने के लिए उनके विधायक उन्हें मनाने के लिए वर्षा बंगले पर पहुंचे हैं, लेकिन शिंदे ने अभी तक किसी से मुलाकात नहीं की। शिंदे की नाराजगी शिवसेना के शपथ समारोह के इन्विटेशन कार्ड में उनके नाम की अनुपस्थिति से भी जाहिर हो रही है। कार्ड पर सिर्फ फडणवीस और अजित पवार का नाम है, जबकि शिंदे का नाम शामिल नहीं है।
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने विश्वास जताया कि शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, और इसके लिए पार्टी उनके पास जाकर उन्हें मनाएगी। वहीं, शिवसेना नेता उदय सामंत ने भी पुष्टि की कि शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे और इस संबंध में वे जल्द राजभवन को पत्र भेजेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते तो शिवसेना का कोई विधायक सरकार में शामिल नहीं होगा।
समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा और NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री समेत 2000 से अधिक वीआईपी्स की उपस्थिति की संभावना है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 40,000 लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।