राजधानी रायपुर में जमीन दिलाने के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने शहर के पॉश इलाके अवंति विहार में जमीन दिलाने का झांसा देकर एग्रीमेंट किया और एडवांस के तौर पर 9 लाख रुपए ले लिए। लेकिन न तो जमीन दिलाई और न ही पैसे वापस किए। इस धोखाधड़ी का खुलासा होने पर पीड़ित ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पीड़ित विजय कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि आरोपी शशिकांत सुखदेवे ने जमीन दिलाने का वादा किया था। जब जमीन देने में विफल रहा और बात से मुकर गया, तो विजय ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
आरोपी गिरफ्तार और जेल भेजा गया
पुलिस ने आरोपी शशिकांत सुखदेवे को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से ही पण्डरी और सरस्वती नगर थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। उसे अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।