अयोध्या में सीएम योगी का बयान: “गलतफहमी में मत रहिए, बंटेंगे तो कटेंगे”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामायण मेले के उद्घाटन पर कहा कि हमें किसी भी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने चेताया कि समाज को तोड़ने वाले लोग देश की एकता और अखंडता के लिए सबसे बड़े खतरे हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग समाज को बांट रहे हैं, उनके पास दुनिया के अन्य देशों में संपत्तियां हैं। वे संकट आने पर वहां भाग जाएंगे और यहां के लोगों को उनके हाल पर छोड़ देंगे।”
योगी ने बांग्लादेश में हो रही गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि दुश्मन वहां जिस तरह के कृत्य कर रहे हैं, वैसे ही कुछ लोग यहां भी समाज को विभाजित करने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने 500 साल पहले बाबर के सिपहसलार की अयोध्या और संभल में की गई हरकतों की तुलना वर्तमान समय की चुनौतियों से की।
रामायण मेला और अयोध्या का महत्व
योगी ने कहा कि अयोध्या दुनिया के लिए मार्गदर्शक है और यहां से सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का संदेश फैलता है। उन्होंने रामायण मेले की शुरुआत 1982 में होने का जिक्र करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि राम, कृष्ण, और शिव की आस्था के बल पर भारत की अखंडता अडिग रहेगी।
रामभक्ति का संदेश
सीएम योगी ने भगवान राम के प्रति श्रद्धा को समाज के लिए अहम बताते हुए कहा, “जिसके मन में भगवान राम के प्रति श्रद्धा नहीं है, उसे कट्टर दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए।” उन्होंने रामायण के प्रसारण के दौरान सनातनी भावना को याद करते हुए कहा कि राम के बिना समाज की कल्पना अधूरी है।
तिलकोत्सव का आयोजन
सीएम योगी ने राम-सीता के विग्रह को तिलक कर तिलकोत्सव का आरंभ किया और रामलला के दर्शन कर अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आयोजन को पूरे विश्व में भारत की आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक बताया।