उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हिंदू महिला, जो इस्लाम अपनाकर नरगिस बनी थी, अपने पति तौफीक खान के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रही है। नरगिस का आरोप है कि तौफीक ने शादी के बाद उसे प्रताड़ित किया और अब दूसरी शादी करने की फिराक में है। इस दौरान नरगिस प्रेग्नेंट है और अपने दो साल के बच्चे को गोद में लेकर दर-दर भटक रही है।
पूरा मामला इकौना थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव का है, जहां नरगिस ने तौफीक से शादी की थी। नरगिस का कहना है कि तौफीक ने शादी से पहले उसे मुस्लिम बनाया और फिर नागपुर में छोड़कर श्रावस्ती भाग आया। यह सिलसिला उसने दो बार दोहराया। जब तौफीक ने वापस लौटने से इनकार कर दिया, तो नरगिस बिना टिकट ट्रेन में बैठकर उसे ढूंढते हुए श्रावस्ती पहुंची।
इकौना पुलिस को दी गई शिकायत में नरगिस ने बताया कि तौफीक उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस भी उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही। हालांकि, इकौना पुलिस ने कहा है कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नरगिस की यह कहानी न सिर्फ उसकी आपबीती बयां करती है, बल्कि न्याय व्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। फिलहाल, पुलिस तौफीक को ढूंढने में जुटी है।