छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के धौराभांठा गांव में पति ने पत्नी की हत्या कर उसकी लाश ठिकाने लगा दी। आरोपी उमाशंकर (41) ने 30 नवंबर को चरित्र शंका के चलते पत्नी ईश्वरी कुमारी (39) को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद उसने शव को साइकिल पर बांधकर नकटी बांध पहुंचाया और पत्थरों से बांधकर पानी में फेंक दिया, ताकि शव तैरकर बाहर न आए।
हत्या के बाद उमाशंकर ने ससुरालवालों और आसपास के लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। उसने पत्नी के लापता होने की बात कही और अपनी सास के साथ पाली थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
पुलिस की जांच के दौरान उमाशंकर ने गोल-मोल जवाब दिए, जिससे उस पर शक गहरा गया। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने SDRF की मदद से बांध से शव को बाहर निकाला।
ASP यूबीएस चौहान ने बताया कि उमाशंकर और ईश्वरी के बीच चरित्र शंका को लेकर अक्सर झगड़े होते थे। इसी के चलते उसने हत्या की योजना बनाई। दंपती का 11 साल का बेटा है, जो उनके साथ नहीं रहता। बच्चे को किसी अन्य के पास पाला जा रहा है।
इससे जुड़ी घटना:
दुर्ग जिले में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। बताया गया कि पति शराब के नशे में अक्सर झगड़ा करता था। विवाद के बाद पत्नी ने हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अगले दिन महिला ने थाने में सरेंडर कर दिया।