भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। बांग्लादेश ने अब एक और कदम उठाते हुए भारत से अपने दो डिप्लोमैट्स को वापस बुला लिया है। कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त शिकदार मोहम्मद अशफरुल रहमान और अगरतला में असिस्टेंट हाई कमिश्नर आरिफ मोहम्मद को ढाका वापस भेजने का निर्णय लिया गया है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों और पुजारियों की गिरफ्तारी के बाद भारत में आक्रोश बढ़ने लगा था। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बांग्लादेश के राजनयिक मिशन पर हाल ही में तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई थी, जिसके बाद भारत ने कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद बांग्लादेश ने विरोध जताते हुए अगरतला में काउंसलर सर्विस को बंद करने की घोषणा की और अब अपने डिप्लोमैट्स को भी वापस बुला लिया है।
भारत और बांग्लादेश के रिश्ते खासे तनावपूर्ण होते जा रहे हैं, विशेष रूप से बांग्लादेशी नेताओं द्वारा भारत विरोधी बयान और हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा को लेकर बढ़ते आक्रोश के बीच। बांग्लादेशी सरकार ने भी अपने डिप्लोमैट्स को ढाका भेजने का निर्णय लिया है, जब तक उन्हें आगे के निर्देश नहीं मिलते।