आज छत्तीसगढ़ के करीब 9 जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। 8 दिसंबर को सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे मौसम ठंडा रहेगा। रात के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन वर्तमान में सरगुजा संभाग सबसे ठंडा है, जहां अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया है।
पिछले 4 दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठंड नहीं पाई गई है, लेकिन 9 और 10 दिसंबर के बाद मौसम साफ होने से रात के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी, जिससे ठंड बढ़ेगी। लोग ठंड से बचने के लिए सुबह से अलाव का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बालोद में शुक्रवार को सबसे अधिक दिन का तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि अंबिकापुर में 10.1 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, और जशपुर में भी तापमान कम रहा।
बिलासपुर संभाग में गौरेला पेंड्रा मरवाही में 12.2 डिग्री तापमान सबसे ठंडा रिकॉर्ड किया गया, वहीं कोरबा में रात का तापमान 14.7 डिग्री और बिलासपुर में 17 डिग्री था, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था।
बस्तर संभाग में बारिश के कारण रात का तापमान 17-20 डिग्री के बीच रहा, बस्तर में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री और नारायणपुर में 17.2 डिग्री रहा।
रायपुर में मौसम के हालात की बात करें तो सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं और अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33°C और 19°C के आसपास रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 8 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है।
आज के लिए संभावित बारिश वाले जिले: सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के साथ-साथ कोरिया, मनेंद्रगढ़-भरतपुर चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में हल्की बारिश हो सकती है।
कल यानी 8 दिसंबर को, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा- मरवाही, रायगढ़, बिलाईगढ़-सारंगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान में हल्की बारिश की संभावना है।
शुक्रवार को बस्तर के सुकमा में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं छिंदगढ़, गदिरस, बस्तानार, कोंटा और जगदलपुर में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।