भिलाई : प्रदेश में बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों की खाली सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है।
पहले दिए गए विकल्प के आधार पर 4 दिसंबर को तीसरी सूची जारी की जाएगी। बता दें कि बीएड में लगभग 2400 और डीएलएड में लगभग 800 सीटें खाली हैं।
विधानसभा चुनाव के चलते बीएड और डीएलएड में प्रवेश की प्रक्रिया रुक गई थी। चुनाव खत्म होने के बाद फिर से समय सारणी जारी कर दी है। तीसरी सूची 4 दिसंबर से जारी होने के साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी।
एससीईआरटी द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रतीक्षा सूची के लिए जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम एवं द्वितीय चरण में विकल्प फॉर्म जमा किया था और जिन्हें दोनों चरणों की सूची में कॉलेज नहीं मिला है, उन्हें ही इस चरण की प्रवेश प्रक्रिया और प्रतीक्षा सूची में शामिल किया जाएगा।