बिहार के दरभंगा में शुक्रवार को राम विवाह की झांकी पर पथराव की घटना हुई, जब यह झांकी बाजीतपुर की एक मस्जिद के पास पहुंची। विवाह पंचमी के मौके पर तरौनी गांव से झांकी निकाली जा रही थी, और जैसे ही वह मस्जिद के पास पहुंची, दोनों पक्षों में विवाद हुआ और पथराव किया गया।
एक समुदाय के लोगों ने पहले झांकी को रोका, फिर लाठी-डंडों से मारपीट की और उसके बाद पथराव किया। इस दौरान झांकी के आयोजकों ने बच्चों को गोद में लेकर मंदिर की ओर भागकर अपनी जान बचाई। घटना में कई लोग घायल हुए, जिनमें तीन की हालत गंभीर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हमले की योजना पहले से थी, और हमलावरों ने अपनी छतों से ईंट-पत्थर फेंके। कुछ महिलाओं ने भी छतों से पथराव किया, जबकि नीचे लड़के मारपीट करते रहे।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद हमलावरों की पहचान और हिंसा की वजह की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, झांकी निकालने की परंपरा 30 साल पुरानी है, लेकिन इस बार पहली बार ऐसा हुआ कि झांकी को मस्जिद के पास रोककर पथराव किया गया। इससे पहले कभी ऐसी घटना नहीं घटी थी।