बिहार के किशनगंज में एक बीजेपी नेता पर एक युवती ने शादी के बाद ठगी करने का आरोप लगाया है। 35 वर्षीय राकेश कुमार गुप्ता, जो किशनगंज के धर्मगंज के निवासी और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्र प्रभारी हैं, ने 23 वर्षीय ईशा मोदक के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। राकेश का दावा है कि उन्होंने 19 अप्रैल को मंदिर में ईशा से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ईशा अपने घर वापस चली गई।
राकेश के अनुसार, उसने ईशा के परिवार को कई बार पैसे दिए और 3 दिसंबर को ईशा को 5 लाख रुपये दिए, इसके बाद वह गायब हो गई। राकेश ने दावा किया कि ईशा 6 दिसंबर को सिलीगुड़ी गई और तब से लापता है। उनका कहना है कि उसने ईशा और उसके परिवार को 30 लाख रुपये से अधिक की धनराशि और गहने दिए थे। राकेश का यह भी कहना है कि ईशा ने दूसरी शादी कर ली है और उसके पैसे व गहने लेकर फरार हो गई है।
वहीं, ईशा की मां ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि राकेश और ईशा के बीच केवल सगाई हुई थी, न कि शादी। उन्होंने राकेश से पैसे लेने की बात को भी गलत बताया है।