फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं। उन्होंने छात्रों से परीक्षा फीस लेने के बावजूद उसे हरियाणा शिक्षा बोर्ड के खाते में जमा नहीं किया, जिससे 600 छात्रों का भविष्य संकट में आ गया है। यदि 15 दिसंबर तक फीस जमा नहीं कराई जाती, तो ये छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रिंसिपल छत्रपाल 3 दिनों से फरार हैं और उनका फोन भी बंद आ रहा है।
स्कूल के शिक्षकों ने तुरंत इस मामले की सूचना बल्लभगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और हरियाणा बोर्ड के अधिकारियों को दी है। स्कूल की इंचार्ज टीचर पुष्पा ने बताया कि छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी परीक्षा में कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। इस मामले में शिक्षा बोर्ड ने लिखित आदेश जारी किए हैं और प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनाई गई है, ताकि फीस को रिकवर किया जा सके।